मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद भी अब तक सरकार बनाने को लेकर सूरत साफ नहीं हो सकी है। शिवसेना राज्य में अपना सीएम बनाने की मांग पर अड़ी हुई है। वहीं शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री के तौर पर देख रहे हैं। यही वजह है कि ठाकरे परिवार के बंगले 'मातो श्री' के बाहर कार्यकर्ताओं ने आदित्य को सीएम बनाने के पोस्टर लगा डाले हैं। मातो श्री के बाहर लगे पोस्टर्स में आदित्य ठाकरे की तस्वीर है और उसमें लिखा है 'मेरा विधायक मेरा मुख्यमंत्री'। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर यह पोस्टर शिवसेना के कारपोरेटर हाजी हालिम खान की ओर से लगाए गए हैं। पोस्टर्स में उद्धव ठाकरे, बाला साहेब ठाकरे के साथ ही हाजी हालिम खान की तस्वीर भी लगी हुई है।
भाजपा और शिवसेना गठबंधन राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ आ चुका है, लेकिन लगभग दो हफ्ते गुजरने के बाद भी दोनों दलों में सरकार बनाने को लेकर सहमति नहीं बन सकी है। सीएम पद को लेकर दोनों ही दलों के बीच खींचतान चल रही है। अब नौबत यहां तक आ गई है कि शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने के संकेत दे दिए हैं। विपक्ष में बैठी एनसीपी और कांग्रेस भी राज्य में बदल रहे राजनीतिक हालातों के बाद सरकार बनाने की संभावनाओं को टटोलने लगी हैं।